श्री बंशीधर नगर में गणेश महोत्सव पर भक्ति जागरण का आयोजन,भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त, पूर्व विधायक हुए शामिल

ख़बर को शेयर करें।

भक्ति गीत सुनने मात्र से ही व्यक्ति भगवान के शरण में चला जाता है : पूर्व विधायक

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– नपं क्षेत्र के चेचरिया में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के अवसर पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, विशिष्ट अतिथि विहिप जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप देव, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक,झामुमो युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा,प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, आयोजनकर्ता युवा समाजसेवी मनीष कुमार कमलापुरी ने संयुक्त रूप से फीता काट व राधा कृष्ण की झाकी को आरती उतारकर किया।

तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कलाकारों के भजनों ने ऐसी समां बांधा की दर्शक भक्ति रस में सराबोर हो गए। इस दौरान बढ़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पूरे रात भक्ति जगरंग का आनंद लिया।

मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उपस्थित लोगों से भक्ति जागरण का शांतिपूर्ण ढंग से लुफ्त उठाने की अपील की। उन्होंने कहा की हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को सबसे आराध्य देवता माना गया है। श्री गणेश चतुर्थी हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है।

यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पूर्व विधायक ने कहा कि भक्ति गीत सुनने मात्र से ही व्यक्ति भगवान के शरण में चला जाता है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इससे भी बढ़ चढ़ कर और भव्य जागरण का आयोजन कराया जाएगा। इस बेहतर आयोजन के लिए आयोजनकर्ता युवा समाजसेवी मनीष कमलापुरी को सहृदय बधाई एवं धन्यवाद दिया।

झामुमो युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में भक्ति के मार्ग का संचार होता है व वातावरण भक्तिमय हो जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द को बढाता है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर चारों तरफ माहौल भक्ति में बना हुआ है।

यहां के लोग भक्ति भावना से पूरी तरह ओत प्रोत है। उन्होंने श्री बंशीधर नगर वासियों को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आराध्य देवता भगवान श्री गणेश हम सभी के परिवार में खुशियां  लाएं, सुख समृद्धि में वृद्धि करें एवं सभी के कष्टों का हरण करें।

श्री बंशीधर नगर के मां जगदंबा भक्ति जागरण के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन व भक्ति गीतों के जरिये लोगों के बीच देर रात तक गणेश भक्ति की छटा बिखेरते रहे। बनारस के सत्या ग्रुप के द्वारा शिव तांडव,मां दुर्गा सहित कई आकर्षक झाकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

उत्तर प्रदेश के बनारस से आई भोजपुरी गायिका पूजा कैमूर ने गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुआत की। इस बाद गणेश भजन ये गणेश के मम्मी बस पाव भर भांग पियाद ना.. आमवा लगवल ये पिया हो, महुआ लगवल.. घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो। स्थानीय कलाकार रितेश कुमार ने ना हमसे भगियां पिसाई ये गणेश के पापा त नईहर जात बानी सहित भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। वही नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रवि कुमार ने भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मौके पर अनिल प्रसाद कमलापुरी, नीरज कमलापुरी,अशोक कमलापुरी,दयानंद कमलापुरी,सुरेद्र कमलापुरी,शुभम कुमार,विकाश कुमार,संतोष कुमार,शैलेंद्र कमलपुरी,कृष्णा कुमार,संतोष कमलापुरी,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Video thumbnail
ED की छापामारी पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कर दी यह मांग और मंत्री बन्ना गुप्ता बोले..!
06:40
Video thumbnail
सीएम हेमंत के करीबी मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत करीबियों के 20 ठिकानों पर ईडी की रेड, सियासत गर्म!
01:37
Video thumbnail
मूर्ति विसर्जन के रास्ते को लेकर विवाद के बाद गढ़वा के इस जगह पर धारा 144 लागू
05:37
Video thumbnail
सड़क पर दौड़ी जलती हुई कार, मची अफरातफरी
01:44
Video thumbnail
बुंडू प्रखंड के ताऊ पंचायत में विजयादशमी पर विराट रावण दहन और आर्कषक आतिशबाजी का आयोजन
02:12
Video thumbnail
सीएम नीतीश ने रावण पर ऐसे चलाया तीर, चेहरा पड़ा गंभीर
01:40
Video thumbnail
फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना, बागमती सुपरफास्ट मालगाड़ी से टकराई,5 डिब्बे बेपटरी, कई घायल,मची अफरा तफरी
00:55
Video thumbnail
इस मनोकामना पूर्ण पंडाल में लोग करते हैं सोना चांदी का दान
05:56
Video thumbnail
कैलाश पर्वत पर शिव जी के साथ देखिए राम परशुराम संवाद का दृश्य
04:24
Video thumbnail
गढ़वा में यहां देखिए मलेशिया का शिव मंदिर
06:07
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles