झारखंड वार्ता
गढ़वा:- भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि या आम आदमी, किसी को भी डराना, धमकाना बंद करें। वे यह नहीं भूलें कि यह रघुवर राज नहीं, बल्कि झारखंड की जनता की चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार है। सच सामने आने पर भानु तिलमिला रहे हैं। यदि वे अपनी गुंडागर्दी की हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो झामुमो उनकी ईंट से बजा देगा। उन्हें अपना क्षेत्र छोड़कर भी भागना पड़ेगा। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजन शर्मा को विधायक भानु प्रताप शाही के इशारे पर धमकी दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपरोक्त बातें कही।
