Loksabha Election 2024:- भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने आज बुधवार (10 अप्रैल) को घोषणा की है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव, बिहार के काराकाट से चुनाव लडे़ंगे। उन्होंने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा।’
“माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा । जय माता दी@ANI@aajtak@timesofindia@indiatvnews@ndtv@ABPNews…
इससे पहले उन्हें बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दिया था। लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी, लेकिन तब तक उनके द्वारा सीट की घोषणा नहीं की गई थी।
पवन सिंह ने रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीतिक हल्कों में सरगर्मी तेज कर दी है। एनडीए ने काराकाट सीट से उपेन्द्र कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि, महागठबंधन से माले के उम्मीदवार राजाराम चुनाव मैदान में हैं।