योगी सेना की पशु तस्करी पर बड़ी करवाई 28 पशुओं को कराई मुक्त :- विपुल दुबे

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- योगी सेना की तत्परता से तस्करी कर ले जा रहे 28पशुओं रात्रि 10 बजे रंका तरफ से गढ़वा आ रही ट्रक नम्बर BR.02.GA 6033 को टंडवा में योगी सेना कार्यकर्ताओं ने रोक कर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया।

एक सूचना मिली कि गढ़वा के रास्ता से होते हुए विहार के लिए एक ट्रक भैंस तस्करी कर ले जाया जा रहा है इसकी सूचना मिलते ही तुरंत योगी सेना के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर सभी पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया।

वही श्री दुबे ने कहा कि जिले में पशु तस्करी का मामला अब बढ़ गई हैं और तरीका भी बदल -बदल कर कभी पिकप से, कभी ट्रक से, कभी कंटेनर से तो कभी एक आदमी पशुओं के पीछे-पीछे पैदल चलता है एक आदमी मोटरसाइकिल या कार से रहता है ताकि इस तरह की परिस्थितियों में भगने में आसानी तस्करी हो सके। तस्कर अपने आप मे सुधार लाये अन्यथा उनकी बढ़ते मनोबल को योगी सेना कुचलने के लिए तैयार है और किसी भी हाल में पशु तस्करी नहीं होने देंगे। इसके लिए लगातार योगी सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सक्रिय हैं जो गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों के खिलाफ करवाई करते हैं। इसके पूर्व में भी कई बार करवाई हुई है और हम सब गौ सेवा के लिए हर पल तत्पर हैं।

इस दौरान योगी सेना के पिंकू तिवारी, अंजन धर दुबे, प्रियांशू दुबे, हर्ष कश्यप, राहुल धर दुबे, रामू कुमार, सौरभ तिवारी, सैरभ सिंह, विवेक कुमार, बिट्टू तिवारी, रवि तिवारी, रोहित दुबे, शुभम कुमार, साकेत कुमार, पिंकू तिवारी, आकाश कुमार परशुराम सेना जिला अध्यक्ष हरिशंकर दुबे, संजय तिवारी, राजेश चौबे, मनोज पांडेय

बजरंगदल जिला संयोजक शुभम चौबे, शुभम केशरी, रौनक कमलापुरी, विबेक सिंहा, आकाश गुप्ता आदि लोग सैकड़ो लोग उपस्थित थे।