गढ़वा :- 21 जून को आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। योग दिवस समारोह गोविन्द हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ साथ चार प्रखंड के चिन्हित 12 आयुषग्राम में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उनके द्वारा युवा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। विशेष रुप से चिन्हित आयुषग्राम मैं लगातार योगाभ्यास योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार के ग्रिड लाइन के अनुसार कक्षा 6 से 12के छात्रों को, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और सार्वजनिक स्थलों पर योगाभ्यास होगा। उन्होंने बताया कि 10 जून से जिले के सभी योग प्रशिक्षक योगाभ्यास के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर युवकों अपनाकर खुद स्वास्थ्य बन सके। उन्होंने बताया कि चिन्हित आयुषग्राम गढ़वा के बगही सोह और पचपड़वा, डंडई प्रखंड के डंडई, लवाही कला, सोनेहरा, केतार प्रखंड के कधवन खैरवा, चांदडीह और भंडरिया प्रखंड की नौका, रामर और मरदा में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में आयुष चिकित्सक डॉक्टर श्यामलाल राम डॉक्टर एकता कुमारी डॉक्टर जयंत कुमार गौरव शामिल थे।