आगामी चुनावों के पूर्व जनता दल यू को बड़ा झटका,कद्दावर नेता गौतम सागर राणा 6 नेताओं के साथ पार्टी छोड़ी

Estimated read time 0 min read
Spread the love

रांची: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पूर्व झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और झारखंड में पार्टी के कद्दावर नेता गौतम सागर राणा ने गुरुवार को आधा दर्जन अन्य नेताओं के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जबकि उन्होंने अपनी अगली रणनीति का खुलासा नहीं किया है।

उनके तथा आधा दर्जन समर्थक नेताओं के साथ उनके पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का कारण यह बताया जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ झारखंड में पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन धरातल पर उसका अमल नहीं होने की वजह से वह नाराज चल‌ रहे थे।

बता दें कि हजारीबाग निवासी गौतम सागर राणा समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं।बिहार विधान परिषद में बतौर सदस्य भी रह चुके हैं। झारखंड राज्य गठन के दौरान जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष रहे। वह सत्तारूढ़ राजग की समन्वय समिति के संयोजक और अध्यक्ष भी थे। लंबे समय तक जदयू में रहने के बाद उन्होंने जदयू छोड़ कर राजद ज्वॉइन किया और उसके प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।

बाद में राजद में अभय कुमार सिंह की अनुशासनहीनता के मामले में उन्हें राजद छोड़ना पड़ा। राजद छोड़ने के बाद वह दुबारा शरद यादव के कहने पर जदयू में लौटे।