मुंगेर:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। मुंगेर विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया है। उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन का भी ऐलान किया है।
जन सुराज द्वारा संजय सिंह को मुंगेर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था और वे पिछले कुछ महीनों से सक्रिय प्रचार में लगे थे, लेकिन पहले चरण के मतदान से पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
बीजेपी ने मुंगेर विधानसभा क्षेत्र संख्या 165 से कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद की तरफ से अविनाश कुमार विद्यार्थी मैदान में हैं. वहीं अब जन सुराज के संजय सिंह के बीजेपी में जाने से मुख्य मुकाबला अब बीजेपी और आरजेडी में हो सकती है.
मुंगेर:मतदान के पहले पी के को बड़ा झटका,मुंगेर सीट से जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह बीजेपी में शामिल,पीएम और सीएम नीतीश को विकास पुरुष बताया










