ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह बड़े राजा राज राजेन्द्र प्रताप देव से भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों के बीच एक बड़ी झड़प हो गयी। जिसके बाद उग्र सैकड़ो ग्रामीण पूर्व विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगे। यह घटना मंगलवार शाम लगभग 3 बजे की है।

जानकारी के अनुसार बिशुनपुरा के संध्या गांव के चालीसवाँ स्थित जमीन पर पूर्व विधायक के द्वारा खेत की जोताई की जारही थी, इसी बीच संध्या गांव निवासी संजय ठाकुर अपनी जमीन पर जोताई न करने का विरोध करने लगे, जिसपर मामला बढ़ते चला गया। जहां कुछ ही देर में देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए। वही पहुचे कुछ ग्रामीणों के साथ दोनो पक्षों में नोक झोंक होना सुरु हो गया। ग्रामीणों को उग्र देख पूर्व विधायक भीड़ से निकलकर थाना पहुच गए।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बड़े राजा से बिशुनपुरा के कई लोगो का जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा है। जहां उग्र ग्रामीण विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए तथा बिशुनपुरा मझिआंव मुख्य सड़क को ब्लॉक मोड़ के पास विरोध प्रदर्शन कर हंगामा करते हुवे पूर्व विधायक राजराजेंद्र प्रताप देव के खिलाफ नारेबाजी करने लगे एवं बड़े राजा के साथ आए 2 गाड़ियों का हवा भी निकाल दी। वहीं ग्रामीणों के हंगामा को देख बिशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुच गयी। जहां बिशुनपुरा थाना पीएसआई निमिर हेस्सा ने ग्रामीणों को काफी समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस से मांग करते हुए पूर्व विधायक को सामने लाने की बात पर अड़े रहे। वहीं सूचना मिलने पर पहूंचे बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने पहुच कर मामले की जानकारी ली।

इसके बाद थाना परिसर में एसडीपीओ एवं ग्रामीणों के बीच घण्टो बात चलती रही। वही बिशुनपुरा थाना पहुंचे पूर्व विधायक व जेएमएम नेता अंनत प्रताप ने कहा कि जो लोग जमीन की खरीदारी किये है और उनके पास जो जमीन का चुटका व कागजात है उसे बंशीधर नगर एसडीओ एवम एसडीपीओ के समक्ष पेश करे और चुटका व कागजात के अनुसार जमीन उन्हें दी जाएगी। लेकिन जो लोग अपने दावेदार से अधिक जमीन की जोताई कर रहे है, वह जमीन उनसे वापस ली जाएगी। इसी बात पर ग्रामीणों ने लगभग रात्रि 9:00 बजे अपना विरोध समाप्त किया एवं अपने घर गए।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *