रांची :- झारखंड विधानसभा सदन में आज राज्य को शर्मसार करने वाली हरकत दिखाई पड़ी जहां पर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ हाथापाई करने को आतुर दिखाई पड़े। शशिभूषण मेहता इरफान अंसारी को मारने के लिए अपनी कुर्सी से उठकर उनकी इरफान अंसारी की तरफ दौड़ पड़े, जिसके बाद विधायक उमाशंकर अकेला ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इस घटना के बाद सदन में बवाल मच गया। यह सब देखकर विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए।
हुआ कुछ ऐसा कि मेहता ने कहा कि सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी मांगें, ऐसा नहीं करने पर मैं उनकी ऐसी की तैसी कर दूंगा.,मंदिर में जाते हैं, चुनरी ओढ़कर ड्रामा करते हैं, टिका मिटाते हैं.इसके बाद जैसे ही इरफान सदन के अंदर आये, मेहता बांह चढ़ाते हुए इरफान की ओर इशारा करते हुए बोले कि आओ इधर आओ और मारने के लिए दौड़ पड़े।
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले इरफान अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था जिसमें वह मंदिर से निकलकर अपना टीका पोंछते नजर आ रहे थे। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनकी काफी आलोचना की गई थी और जवाब में इरफान अंसारी ने बताया कि वह बस अपना पसीना पहुंच रहे थे।
शशिभूषण मेहता के इस रवैये को देखकर विधानसभा स्पीकर ने उन्हें फटकार लगाई और सदन से 2 दिन के लिए निष्कासित कर दिया। स्पीकर ने कहा कि यह सदन कोई अखाड़ा है क्या? जिसके बाद उन्होंने मार्शल से इशारा करते हुए शशिभूषण मेहता को सदन से बाहर ले जाने को कहा। आगे उन्होंने गुस्से में कहा कि शशिभूषण मेहता खुद को पढ़ा-लिखा बताते हैं और बोलने का तरीका तक उन्हें नहीं आता।