बड़ी खबर: भारतीय जवान गलती से पाक सीमा में चला गया पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा!फिर
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायरना करतूत से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ह। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए डिप्लोमेटिक स्ट्राइक कर डाली है। जिसमें मुख्य रूप से सिंधु नदी जल संधि को रद्द कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक BSF जवान के गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले जाने के बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना फिरोजपुर स्थित भारत-पाक सीमा की है।
फिरोजपुर में बुधवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गलती से जीरो लाइन पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया। जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था।
जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती करने की इजाजत दी जाती है। फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनके साथ तैनात रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है। कंटीली तार जीरो लाइन से काफी पहले है। जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं। पाकिस्तान ने अपनी तरफ कंटीली तार नहीं लगाई है। इस कारण गर्मी के कारण जवान पेड़ की छांव में बैठने के लिए गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया। इतने में पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर पहुंच गए और उन्होंने बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर उसके हथियार कब्जे में ले लिए।
सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे। जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर रात तक फ्लैग मीटिंग जारी रही।
सूत्रों के अनुसार श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन-24 ममदोट में शिफ्ट हुई है। बुधवार सुबह किसान कंबाइन लेकर फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के रास्ते खेत से गेहूं काटने गए। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ गए थे। इसी दौरान जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया। बीएसएफ की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फ्लैग मीटिंग जारी है।
182वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल पीके सिंह को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में हिरासत में लिया गया।भारतीय जवान की जल्द रिहाई के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है।
- Advertisement -