---Advertisement---

लातेहार में बड़ा सड़क हादसा: ओरसा घाटी में पलटी बस, 5 लोगों की मौत; कई घायल

On: January 18, 2026 5:00 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई, जिससे अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार बस में 80 लोग सवार थे। अभी तक 5 महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। संभावना है कि बस के नीचे अभी और शव मिलने का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल घूमने जा रहे थे। जैसे ही बस ओरसा घाटी के घुमावदार और ढलान वाले रास्ते से गुजर रही थी, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए। बस के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है।


सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया, वहीं कुछ घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।


महुआडांड़ का सरकारी अस्पताल घायलों से भर गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची या अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर करने की तैयारी की जा रही है।


पुलिस प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुट गया है। प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब स्थिति, तीखा मोड़ और तेज रफ्तार को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, वहीं परिजनों को सूचना दी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now