Thursday, July 17, 2025
ख़बर को शेयर करें।

नीतीश सरकार को बड़ी सफलता, हाईकोर्ट ने जातिगत जनगणना को दी हरी झंडी

ख़बर को शेयर करें।

बिहार: सरकार के जातीय जनगणना के खिलाफ दायर की गई आधा दर्जन याचिकाओं को खारिज करते हुए पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को‌ नीतीश सरकार को विपक्ष के खिलाफ बड़ी जीत दे दी है। जिसके बाद बिहार में जातीय जनगणना सर्वेक्षण जारी रहेगी।

गौरतलब हो कि नीतीश सरकार की जातीय जनगणना के खिलाफ याचिकाएं दायर करें इस पर रोक लगाने की मांग हाईकोर्ट में की गई थी।

इधर हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने दलील दी है कि सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए सभी अपनी जाति बताने को आतुर रहते हैं।

सरकार ने नगर निकायों एवं पंचायत चुनावों में पिछड़ी जातियों को कोई आरक्षण नहीं देने का हवाला देते हुए कहा कि ओबीसी को 20 प्रतिशत, एससी को 16 फीसदी और एसटी को एक फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. अभी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक 50 फीसदी आरक्षण दिया जा सकता है. राज्य सरकार नगर निकाय और पंचायत चुनाव में 13 प्रतिशत और आरक्षण दे सकती है।सरकार ने कोर्ट में तर्क दिया था कि इसलिए भी जातीय गणना जरूरी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस पार्थ सार्थी की बेंच ने बीते महीने लगातार 3 जुलाई से 7 जुलाई तक पांच दिनों तक इस मामले में याचिकाकर्ताओं और बिहार सरकार की दलीलें सुनीं थी। हाई कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।अब 25 दिन बाद इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जातीय जनगणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ ने लगातार पांच दिनों से सुनवाई की।

पटना हाई कोर्ट में सुनवाई के अंतिम दिन भी राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया था कि यह सर्वेक्षण है। इसका मकसद आम नागरिकों के बारे में सामाजिक अध्ययन के लिए आंकड़े जुटाना है. इसका उपयोग आम लोगों के कल्याण और हितों के लिए किया जाएगा।

महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट में कहा था कि जाति संबंधी सूचना शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश या नौकरियों के लिए आवेदन या नियुक्ति के समय भी दी जाती है। शाही ने दलील दी कि जातियां समाज का हिस्सा हैं। हर धर्म में अलग-अलग जातियां होती हैं।इस सर्वेक्षण के दौरान किसी भी तरह की कोई जानकारी अनिवार्य रूप से देने के लिए किसी को भी बाध्य नहीं किया जा रहा है।

ये स्वैच्छिक सर्वेक्षण वाली जनगणना है जिसका लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।उन्होंने कहा कि ऐसा सर्वेक्षण राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. सर्वेक्षण से किसी की निजता का उल्लंघन नहीं हो रहा है।पीके शाही ने कोर्ट में कहा कि बहुत सी सूचनाएं पहले से ही सार्वजनिक होती हैं।

नीतीश सरकार ने 18 फरवरी 2019 और फिर 27 फरवरी 2020 को जातीय जनगणना का प्रस्ताव बिहार विधानसभा और विधान परिषद में पास कराया था।

वहीं केंद्र सरकार इसके खिलाफ है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर साफ कर दिया था कि जातिगत जनगणना नहीं कराई जाएगी।

केंद्र का कहना था कि ओबीसी जातियों की गिनती करना लंबा और कठिन काम है।बिहार सरकार ने पिछले साल जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया था।इसका काम जनवरी 2023 से शुरू हुआ था। इसे मई तक पूरा किया जाना था।

बिहार सरकार का जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में तर्क ये है कि 1951 से एससी और एसटी जातियों का डेटा पब्लिश होता है, लेकिन ओबीसी और दूसरी जातियों का डेटा नहीं आता है. इससे ओबीसी की सही आबादी का अनुमान लगाना मुश्किल होता है. 1990 में केंद्र की तब की वीपी सिंह की सरकार ने दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश को लागू किया. इसे मंडल आयोग के नाम से जानते हैं. इसने 1931 की जनगणना के आधार पर देश में ओबीसी की 52% आबादी होने का अनुमान लगाया था।

मंडल आयोग की सिफारिश के आधार पर ही ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जाता है।जानकारों का मानना है कि एससी और एसटी को जो आरक्षण मिलता है, उसका आधार उनकी आबादी है, लेकिन ओबीसी के आरक्षण का कोई आधार नहीं है।

Video thumbnail
मंदिर में चोरी की फिर वही सो गया चोर, सुबह आंख खुली तो सामने थी पुलिस
01:24
Video thumbnail
रेलवे अंडरपास में पानी ही पानी! करोड़ों की योजना बना मुसीबत
08:09
Video thumbnail
कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत दर्जनों भर लोगों ने थामा कांग्रेस का दमन
06:02
Video thumbnail
रेलवे अंडरपास या जलभराव का जाल?हर बारिश के साथ यही नज़ारा — घुटनों तक पानी, जाम, और जनजीवन बेहाल।
00:56
Video thumbnail
Dr. पतंजलि केसरी का बड़ा सवाल! संतोष केसरी चेंबर का सदस्य भी नहीं, फिर अध्यक्ष कैसे?
02:04
Video thumbnail
केक हाउस के नए प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन
04:33
Video thumbnail
गढ़वा चेंबर में संतोष केसरी के वापसी पर बवाल! बोले - 2016 में हटाया गया था, अब फिर अध्यक्ष?
04:24
Video thumbnail
पालकोट में करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे
02:34
Video thumbnail
गढ़वा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में बड़ा बदलाव; पूर्व अध्यक्ष की वापसी| व्यापारियों के लिए नई पहल
02:47
Video thumbnail
फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा
01:11

Related Articles

‘सड़क पर नहीं, अपने घर में खाना खिलाइए’ सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के मामले में याचिकाकर्ता को फटकार लगाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा निवासी द्वारा आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के कारण उत्पीड़न की शिकायत पर...

मृतक का घर पहुंचे सुदेश कुमार महतो एवं सांत्वना दिया

सिल्ली :- मुरी पश्चिम पंचायत में बड़ा मुरी के समीप मंगलवार को मिट्टी का घर गिरने से फूलों देवी उम्र 57...

भारी बारिश से मिट्टी का मकान ढहा

सिल्ली :-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बुधवार की अहले सुबह लगातार भारी बारिश होने की वजह से लेंगाहातू(कलुवाडीह) निवासी पवन कुमार महली का...
- Advertisement -

Latest Articles

‘सड़क पर नहीं, अपने घर में खाना खिलाइए’ सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के मामले में याचिकाकर्ता को फटकार लगाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा निवासी द्वारा आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के कारण उत्पीड़न की शिकायत पर...

मृतक का घर पहुंचे सुदेश कुमार महतो एवं सांत्वना दिया

सिल्ली :- मुरी पश्चिम पंचायत में बड़ा मुरी के समीप मंगलवार को मिट्टी का घर गिरने से फूलों देवी उम्र 57...

भारी बारिश से मिट्टी का मकान ढहा

सिल्ली :-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बुधवार की अहले सुबह लगातार भारी बारिश होने की वजह से लेंगाहातू(कलुवाडीह) निवासी पवन कुमार महली का...

खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा का सिल्ली प्रखंड के कांग्रेसजनों द्वारा मुरी रेलवे स्टेशन में स्वागत किया गया

सिल्ली - सिल्ली प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा...

मुरी स्टेशन में नए मुख्य टिकट निरीक्षक ने पदभार ग्रहण किया

मुरी :-दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल अंतर्गत मुरी स्टेशन में वाणिज्य विभाग में नए मुख्य टिकट निरीक्षक फ्रीडी एक्का ने...