बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रावती इलाके के आदवाड़ा और कोटमेटा के दुर्गम जंगल-पहाड़ों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक इनामी नक्सली मारा गया।
जानकारी के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) बीजापुर की टीम द्वारा नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
मुठभेड़ के बाद चलाए गए सघन सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। इसके साथ ही .303 रायफल, 9 एमएम पिस्टल, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक की कार्रवाई में एक माओवादी को ढेर किया गया है और इलाके में अतिरिक्त सतर्कता के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मारे गए नक्सली की पहचान एसीएम फगनू माड़वी (35 वर्ष) निवासी ग्राम गोरना, थाना बीजापुर के रूप में हुई है। वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। फगनू माड़वी लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल था और कई गंभीर घटनाओं में उसकी संलिप्तता बताई जा रही है।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके और इलाके को पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके।
बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर













