World Cup: ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है ꫰ अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया साथ ही टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली ꫰
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए, जिसमें रहमनुल्लाह गुरबाज (80) और विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलिखिल (58) ने अहम योगदान दिया ꫰ वहीं, इंग्लैंड गेंदबाजी में आदिल राशीद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, मार्क वुड़ ने 2 और रीस टाॅपले, जो रूट और लियम लिविंग्स्टोन ने 1-1 अपने नाम किया ꫰
शुरूआत रही खराब
285 रनों को चेज करने उतरी इंग्लैंड़ की शुरुआत खराब रही, दूसरे ओवर में ही जाॅनी बेयरस्टो मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ꫰ सबसे सफल बल्लेबाज हैरी ब्रूक रहें, जिन्होंने 66 रनों का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत ना दिला सकें ꫰ इंग्लैंड की टीम 215 रनों पर सिमट गयी ꫰
अफगानिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन