बिहार पहले चरण का मतदान शुरू, मोकामा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ अति संवेदनशील घोषित
पहले ही चरण में कई दिग्गजों के भाग्य मतपेटियों में बंद होंगे
पटना:बिहार में सुबह 7:00 से 121 सीटों पर मतदान शुरू है। आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी भाजपा नेता सम्राट चौधरी बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के अलावा रामकृपाल यादव खेसारी यादव विकास कुमार सिंह बाहुबली अनंत सिंह बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी मंगल पांडे तेज प्रताप आदि के भाग्य मतपेटियों में आज बंद हो जाएगें।
पहले चरण में 18 जिलों के 1314 उम्मीदवारों के किस्मत मतपेटियों में बंद होंगे।
जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद की की हत्या के बाद मोकामा के सभी सीटों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।
आप देख रहे हैं झारखंड वार्ता इसी तरह की खबरों को देखने के लिए झारखंड वार्ता के साथ जुड़े रहें।










