बिहार: दर्दनाक सड़क हादसा 8 की मौत, आधा दर्जन गंभीर
बिहार : बिहार भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया है बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को इतनी जबरदस्त टक्कर मार की ऑटो में सवार 15 लोगों में से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारलखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुई जिसमें एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो में सवार 15 लोगों में से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रहे हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मृतक के रूप में ऑटो चालक मनोज कुमार शामिल है जबकि अन्य मृतको की पहचान का प्रयास जारी है।पुलिस मृतक के मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना देकर पता लगाने में जुटी है।
- Advertisement -