रांची: झारखंड विधानसभा सचिवालय ने 11 पूर्व विधायकों को विधायक आवास परिसर में अवैध रूप से कब्जाए गए फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें अपने कब्जे वाले फ्लैट एक सप्ताह के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्णय अवैध कब्जे को लेकर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, कई पूर्व विधायकों के परिजन लंबे समय से फ्लैटों में रह रहे थे, जिसे सचिवालय ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए गंभीरता से लिया है। नोटिस में कहा गया है कि कमरा नंबर 48, 123, 124, 125, 126, 127, 137, 207, 208, 209 और 210, साथ ही कुछ स्टोर रूम को एक सप्ताह के भीतर खाली कर दिया जाए, अन्यथा विधानसभा सचिवालय नियमानुसार कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई से पूर्व विधायकों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया है। कई लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें तय समय में फ्लैट खाली करने होंगे।