तेज गति से आ रही बाइक पेड़ से टकराई दो सगे भाई की मौत

Estimated read time 0 min read
Spread the love

सिल्ली: सिल्ली थाना क्षेत्र के हेंसाडीह गांव निवासी शंकर नायक के पुत्र शांति नायक (23) व योगेश्वर नायक (20) का शनिवार को सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई शाम 4 बजे करीब शादी की कार्ड छपवाने के लिए सिल्ली जा रहे थे इसी दौरान रांची पुरुलिया पथ पर हड़वाडीह के समीप तेज गति से आ रही बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। इधर घटना की सुचना पाकर पुर्व मुखिया डबलु महली घटना स्थल पर पहुंचे एवं स्थानीय लोगों की मदत से 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सिल्ली अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शांति नायक को मृत घोषित कर दिया वहीं योगेश्वर नायक को बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया जिसका रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक योगेश्वर नायक का आगामी 27 जून को शादी थी एवं निमंत्रण कार्ड घट जाने के कारण दो बारा कार्ड छपवाने सिल्ली जा रहा था इसी दौरान दुर्घटना घटी। सिल्ली पुलिस ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर दोनों शवों को थाना परिसर में रखा है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।