लातेहार :- जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर बैंक से बाहर निकली कलावती देवी (ग्राम बिचलीदाग) से अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े 21 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये।
कलावती देवी ने बताया कि मनिका भारतीय स्टेट बैंक से 20 हजार निकाल कर पर्स लेकर बैंक से बाहर निकली थी मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोगों ने हमारा पर्स छीन लिया और भाग गये, हमारे पर्स में पहले से 1 हजार रुपये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरे पल्सर बाइक पर सवार होकर आये थे और पैसे लूटने के बाद पल्सर बाइक पर सवार होकर तेज गति से मेदिनीनगर की ओर निकल गये।
घटना की जानकारी मिलते ही मनिका थाने के एसआई प्रदीप कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं बैंक के बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ताकि लूट में शामिल लोगों की जल्द से जल्द पहचान की जा सकेगी।
रिपोर्टर- नागेंद्र यादव