लातेहार: शनिवार को चंदवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक अभिषेक उरांव को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रियरंजन उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बनहरदी गांव निवासी रमेश उरांव के पुत्र अभिषेक उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गई।
