---Advertisement---

बिरला ओपन माइंड्स की पहल: ग्रामीण शिक्षा में जगा विश्वास, गुरुजनों को मिला गौरव

On: April 20, 2025 4:28 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (सगमा):– शिक्षा की अलख को जागृत करते हुए बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने सगमा गाँव में एक प्रेरक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व, विशेष रूप से अंग्रेज़ी, हिन्दी और संस्कृत के संतुलन पर सार्थक चर्चा हुई। ग्रामीणों ने भावनात्मक रूप से कहा कि अंग्रेज़ी जहाँ वैश्विक अवसरों के द्वार खोलती है, वहीं हिन्दी और संस्कृत हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों से सजी भव्य प्रार्थना से हुई। विद्यालय के चेयरमैन बीरेंद्र सिंह, निर्देशक मनीष कुमार सिंह, मैनेजर युवराज सिंह सन्नी एवं प्राचार्य रविश प्रजापति ने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले पाँच सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इनमें रामाधार दुबे,हीरालाल यादव,अशोक शाह,दिलीप कुमार यादव,विक्रम पासवान आदि का नाम शामिल है। मनीष सिंह ने कहा कि इन शिक्षकों के समर्पण और सेवा भावना ने क्षेत्र में शिक्षा की मजबूत नींव रखी है।

सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा कि हमारे गाँव में इस तरह का कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ था। बच्चों को प्रेरणा मिली और हमें लगा कि हमारे बुजुर्ग शिक्षक भूले नहीं गए हैं। बिरला स्कूल की ये पहल दिल को छू गई। कहा कि यह पहल न केवल सगमा में शिक्षा के प्रति नवचेतना का संचार करती है, बल्कि ग्रामीण और शहरी शिक्षा संस्थानों के बीच आत्मीयता और सहयोग को भी नई दिशा देती है।

सम्मान समारोह के उपरांत शिक्षिका भवाना ओझा ने मंगल वाक्य कहे। इस अवसर पर शिक्षक गर्गी जायसवाल, राज कुमार, एडमिशन टीम से पियूष एवं उज्जवल आदि उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित