बिरला ओपन माइंड्स की पहल: ग्रामीण शिक्षा में जगा विश्वास, गुरुजनों को मिला गौरव
श्री बंशीधर नगर (सगमा):– शिक्षा की अलख को जागृत करते हुए बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने सगमा गाँव में एक प्रेरक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व, विशेष रूप से अंग्रेज़ी, हिन्दी और संस्कृत के संतुलन पर सार्थक चर्चा हुई। ग्रामीणों ने भावनात्मक रूप से कहा कि अंग्रेज़ी जहाँ वैश्विक अवसरों के द्वार खोलती है, वहीं हिन्दी और संस्कृत हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती हैं।
- Advertisement -