शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– गढ़वा जिले में पठन-पाठन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से श्री बंशीधर नगर में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत सत्र 2025-26 से किया जाएगा। विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को भूमि पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय के संचालक वीरेंद्र सिंह सपत्नीक ने विद्वान आचार्य श्रीकांत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षाविद शारदा महेश प्रताप देव शामिल थे। आधुनिक तकनीक से लैस सुसज्जित सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित यह विद्यालय इंग्लिश मीडियम में संचालित होगी। पलामू जिले के बाद गढ़वा में यह दूसरी शाखा है।
पलामू के बाद गढ़वा में यह दूसरी शाखा है।
मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल की उत्कृष्टता का प्रतीक है। गढ़वा जिले में भी शिक्षा के क्षेत्र में यह एक अग्रणी भूमिका निभाएगा। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी एक अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। स्कूल का नया अध्ययन सत्र 2025-26 से प्री नर्सरी से लेकर सातवीं तक की कक्षाएं संचालित होगी। हमारा लक्ष्य है 2025 में मान्यता मिलने के उपरांत 8, 9, 10, 11 और 12 तक के छात्रों की पढ़ाई यहां प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें बच्चों को ऑडियो विजुअल रूम, एयर कंडीशन क्लासरूम, वाई-फाई, खेलकूद सामग्री, स्कूली बस, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला इत्यादि की सुविधा पठन-पाठन को सुगम बनाएगी।
