ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:बिरसा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बिरसा नगर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रदा सुमन अर्पित की गई।

इस अवसर पर जद यू जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव जी, उराव समाज जिला समिति के राकेश उराव जी मुखी समाज के सम्भू मुखी, हो समाज के उपेन्देर बांद्रा, प्रकाश कोया, डाo बिन्दु पहान, चंद्रशेखर राव, कुलम सूरीन, कमल कोया, राजेन कुजूर, शंकर कर्मकर, रामू हेम्ब्रोम, कारमु टोप्पो, विल्शन किस्पोत्त्टा, बप्पी, जनता महतो, जीतेन मिंज, रवि सवोइया, रवि देवगम, शरत चंद्र सरदार, विमल तिर्की, बादल मिंज, बूम, आदि उपस्तिथ थे ।