गढ़वा :- बारिश का मौसम सावन में भी जब बारिश न होकर आसमान से सूर्य गर्मी झोंक रही हो तब धरती के भगवान किसान परेशान से नज़र आ रहे हैं। आज बिशुनपुरा प्रखंड के सारांग पंचायत के जतपुरा में जब किसान अपनी खेत की ओर अपने बॉय गए धान के फसल की जानकारी लेने के लिए जाता है तब किसान अपने खेत को देखता है जहां पर फसल मुरझाई हुई पड़ी हुई है और खेतों से धूल उड़ रही है। एक किसान के लिए इससे ज्यादा चिंता का विषय कुछ और नहीं हो सकता।
जतपुरा के किसानों ने बताया की हमलोग 1966- 67 के अकाल को झेला है और हमलोग को पुनः इसकी याद सताने लगी है की अगर बारिश नहीं हुआ तो हमारा और हमारे परिवार का क्या होगा। जहां आद्रा नक्षत्र, आषाढ़ के साथ सावन भी बीतने लगा है और बारिश नहीं के बराबर हुई है। जहां दिन के धूप गर्मी से पूरा जनजीवन प्रभावित है। वर्षा के समय में खेतों से धूल उड़ रही है हल लगाने पर बंजर जमीन में हल तक नहीं चल पा रहा है। ऐसे में प्रकृति की रुख जानकर किसानों के बच्चे रोजी रोटी की आस में अन्य प्रदेश में पलायन करना भी शुरु कर दिए हैं।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन