बिशुनपुरा: थाना प्रभारी की उपस्थिति में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन, समस्याओं पर की गई चर्चा।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- रविवार को बिशुनपुरा थाना परिसर में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।

इस मौके पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की गश्त बढ़ाई जाएगी, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। वहीं उन्होंने लाइसेंस व गैर लाइसेंस वाले कमेटी को जुलूस के दिन शांति पूर्ण पर्व मनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह से बचे यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दें, जिसपर अविलंब कार्यवाइ की जाएगी।

मौके पर पीएसआई निमिर हेस्सा, एएसआई संजय महतो, निरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, सुरेंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, राधेश्याम पांडेय, ज्ञासुदीन अंसारी, हसमत अंसारी, आलम अंसारी, बीडीसी भरदुल चन्द्रवँशी, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, बीडीसी सुरेश राम, लतीफ अंसारी, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र दीक्षित, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, यासीन अंसारी, रफीक अंसारी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन