गढ़वा :- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के अमहर खास में वज्रपात की घटना में एक युवती की मौत हो गयी । मृत युवती की पहचान ग्राम अमहर खास निवासी नजरुद्दीन सिद्दिकी के 23 वर्षीय पुत्री आस्मीना खातून के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया की आस्मीना खेत से अपने घर की ओर लौट रही थी, इसी बीच तेज बारिश आते देख उसने शीशम के पेड़ के नीचे पनाह ली। इसी दौरान बज्रपात होने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे आस पास में मातम सा छा गया। घटना गुरुवार की शाम 4 बजे बतायी जा रही है।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन