गढ़वा :- जिला अंतर्गत सभी पंचायत भवन को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण से आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने पंचायत भवन में विद्युत कनेक्शन एवं भारत नेट कनेक्टिविटी को लेकर समीक्षा बैठक किया।
बैठक में उपायुक्त ने निदेशक डीआरडीए-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दिनेश प्रसाद सुरीन से जिले के सभी पंचायतों में विद्युत कनेक्शन एवं इंटरनेट सेवाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया। जिसके पश्चात उपायुक्त ने विद्युत प्रमंडल गढ़वा एवं भारत संचार निगम लिमिटेड गढ़वा के प्रतिनिधि को सभी पंचायतों में शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन एवं इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कुछ पंचायतों में इंटरनेट सेवाएं एवं विद्युत कनेक्शन नहीं पाए गए, जिन पर उपायुक्त ने अविलंब संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग गढ़वा को आवेदन देने एवं इंटरनेट सेवाओं के लिए भारत नेट गढ़वा से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।
वैसे पंचायत जिनमें पूर्व के इंटरनेट सेवाओं का शुल्क लंबित है, उन्हें जल्द लंबित भुगतान करने का निर्देश दिया गया, जिससे इंटरनेट सेवाएं सुचारू ढंग से प्रारंभ कराई जा सके। इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन समेत विद्युत प्रमंडल गढ़वा एवं भारत संचार निगम लिमिटेड गढ़वा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।