ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव निवासी व भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार रात की है, जब शुक्ला परिवार प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया हुआ था।

मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने गाड़ी से धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

साजिश की आशंका, भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना सुनियोजित साजिश हो सकती है और प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। हालांकि, अब तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय स्तर पर बढ़ी सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद जतपुरा गांव समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठने लगी है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की।

फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।