शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव निवासी व भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार रात की है, जब शुक्ला परिवार प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया हुआ था।
मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने गाड़ी से धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
