ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को गढ़वा टॉउन स्टेशन से आने – जाने वाली कोलकाता मदार एक्सप्रेस ,अजमेर एक्सप्रेस ,अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव, शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मुंबई तक, पलामू एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तार करने एवं त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को लखनऊ तक बरवाडीह चोपन एक्सप्रेस चालू कराने, ग़रीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली जाने वाली प्रतिदिन चलाने के लिए सिंगरौली पटना एक्सप्रेस की जर्जर बोगी को बदलने के लिए माँग पत्र सौंपा गया।

गढ़वा की आम जनता की सुविधा हेतु गढ़वा स्टेशन से ट्रेन का आना जाना है तो फिर गढ़वा की जनता गढ़वा रोड क्यों जाए। इसको लेकर माननीय सांसद को माँग पत्र सौंपा गया है एवं वन नेशन वन इलेक्शन टीम में सदस्य बनाये जाने पर लोकसभा सत्र में पलामू की बात पूरी प्रमुखता से रखने पर सोन कि पानी पाइप लाइन कार्य मंडल डैम में की बात हो अन्य सामाजिक समस्याओं पर प्रमुखता से अपनी बात रखने पर मान्य सांसद महोदय को पुष्पगुच्छ देकर बधाई देने का कार्य किया। साथ में डॉक्टर सतेंद्र सोनी राजू कुशवाहा मनोज महतो विशाल गुप्ता त्रिपुरारी सिंह भी उपस्थित थे।