---Advertisement---

बघिमा में भाजपा कार्यालय का विधिवत पूजन के साथ हुआ उद्घाटन

On: November 3, 2024 8:24 AM
---Advertisement---

विजय बाबा

पालकोट: आज पालकोट प्रखंड अंतर्गत बघिमा पंचायत मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का विधिवत पूजन के बाद कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, सोनू एक्का और भारतीय जनता पार्टी पंचायत के सभी समर्थकों के बीच श्री बेसरा जी ने फीता काट कर कार्यालय का उद्धघाटन किया।

इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाद ग्रहण कर कार्यालय में बैठ कर होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु सभी समर्थकों के साथ सलाह विचार कर चुनावी जीत के समर्थको को भरोसा दिया। श्री बेसरा ने कहा कि आप सबों का सहयोग प्रयास का ही परिणाम होगा की विधान सभा चुनाव जीता जा सके आप सभी कार्यकर्त्ता ही रीड की हड्डी है, आपके भरोसे ही हर चुनाव जीता जाता है और अगर आपका सहयोग रहा तो निश्चित रूप से इस विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे।

आज के इस उद्घाटन समारोह में सिमडेगा विधान सभा प्रत्यासी श्रद्धानंद बेसरा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि  सूर्यदेव सिंह,सोनू एक्का, प्रखंड प्रभारी अमरनाथ बामलिया, पंचायत प्रभारी  अशोक साहू, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री रविन्द्र चौधरी, बसंत मिश्रा, दुर्गा मिश्रा प्रखंड मंत्री रूप नारायण साहू, आशीष प्रसाद, श्री हरिहर प्रसाद,  सत्यजीत साहू, आनंद बड़ाईक, बुधराम साहु, अवधेश साहू, आजसू जिला युवा अध्यक्ष  उत्तम साहू, कुंवर बड़ाईक, आदित्य मिश्रा,चतुर साहु  धर्मराज साहु, दुर्गा सिंह, अर्जुन साहु, पिंकू केसरी,  खिलोधर साहु, मारवाड़ी साहु, सहित काफ़ी संख्या मे भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now