ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: प्रखंड के दोवाड़ू पंचायत सचिवालय में सोमवार को भाजपा पतराहातू मंडल के बूथ अध्यक्ष सत्यापन कार्य का तृतीय चरण की बैठक मंडल अध्यक्ष सृष्टिधर प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी पंकज कुमार महतो ने किया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैलेन्द्र कुमार एवं ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विनय महतो धीरज शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो इस नीति पर हमें कार्य करना होगा। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को अविलंब बूथ समिति बनाकर जमा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अगली बैठक में बूथ समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प के साथ अपने-अपने बूथों को मजबूत करने की अपील की‌। विनय महतो धीरज ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है हम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी मजबूत हुई है । बैठक के पूर्व उपस्थित सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी 119 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का प्रभाव न केवल वैश्विक है, बल्कि पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की ओर प्रेरित करने वाला है। उनके विचार हर युवा में हमेशा एकता और सामंजस्य का संचार करते रहेंगे।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का उनका उद्घोष आज भी हम सबों को प्रेरणा देता है। भारत की प्रगति में उनका असीम योगदान और चुनौती भरे वक्त में उनका नेतृत्व उदाहरण के योग्य है। हम उनके सशक्त भारत के विचार को हमेशा पूरा करने की दिशा में काम करते रहेंगे । ईस मौके पर गुलाब महतो, रंजीत महतो, वीणा देवी, पंकज कुमार महतो, मुकेश कुमार, वरूण हाजरा, कैलाश महतो, निखिल कुमार, पुजा देवी, चंद्रावली देवी, विन्देश्वरी देवी, रेभा देवी, पिंकी चौधरी, संजय मुखियार, रेणूका देवी, बेनीलाल महतो आदि उपस्थित थे।