भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बरहेट के पंकज मिश्रा की कार्यरतता को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया सवाल।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

रांची :- भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जानना चाहा की बरहेट से उनके विधायक प्रतिनिधि के रूप में अभी भी पंकज मिश्रा कार्यरत है या नहीं?

प्रतुल ने कहा कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में पंकज मिश्रा को 1000 करोड़ से ज्यादा के खनन घोटाले का किंगपिन बताया था। पंकज मिश्रा के बिजनेस पाटर्नरों के घर में छापे में करोड़ों रुपयों कैश की बरामदगी हुई थी। पंकज मिश्रा ने अपने हिरासत की अवधि में भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके प्रदेश के आला अधिकारियों से मोबाइल से संपकर् साधा था। प्रतुल ने कहा की हाल के दिनों में पंकज मिश्रा के अन्य करीबी घोटालेबाज भगवान भगत, कृष्ना,टिंकल भगत को भी गिरफ्तार किया। इन्होंने लाखों रुपए पंकज मिश्रा के अकाउंट में अवैध रूप से ट्रांसफर किया था।

मुख्यमंत्री अपने सरकार के पहले दिन से इस बात का दावा करते हैं कि भ्रष्टाचार के प्रति कोई समझौता नहीं करेंगे।लेकिन अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा उनके विधायक प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया की वह स्थिति स्पष्ट करें कि पंकज मिश्रा को उन्होंने हटा दिया है या तमाम घोटाले के बावजूद अभी भी वो उनके आधिकारिक विधायक प्रतिनिधि बने हुए हैं?