देवघर श्रावणी मेला:दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल!आधा दर्जन अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

Estimated read time 0 min read
Spread the love

देवघर: दुनिया भर में मशहूर बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला लगा हुआ है भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रावणी मेला और भक्तों के आवागमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया जा रहा है। भारी संख्या में जवानों का अफसरों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने की खबर है। इसी बीच एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि शिवगंगा शयनशआलआ गली में दो बाइक पर सवार तकरीबन आधा दर्जन दहशतगर्द पहुंचे और तकरीबन 15 मिनट तक ऑटो पड़ाव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दिया। इस दौरान दहशतगर्द के द्वारा उत्पात मचाया जाने की भी खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके वारदात से होली के दो खोखे बरामद किए गए हैं ।पुलिस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि ऑटो पार्किंग में अवैध वसूली को लेकर फायरिंग की घटना घटी है। इस दौरान एक युवक के साथ मारपीट की भी खबर आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक अंकुश, सोनू फलाहारी व दीपक के साथ आने तीन युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अवैध ऑटो पड़ाव में वसूली को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए बाबा परिहस्त व आशीष मिश्रा गिरोह के बीच तनातनी का अंजाम फायरिंग की घटना है। आशीष मिश्रा गुट के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिए जाने की भी बात बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच में लगी है।

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट के मुताबिक कि बाबा परिहस्त व आशीष मिश्रा गिरोह के बीच रंगदारी वसूली को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए गतिरोध है। इसी क्रम में आशीष गुट ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर ली है गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा।