---Advertisement---

विधायक मंगल कालिंदी के निर्देश से राजस्थान सेवा सदन हॉस्पिटल के समीप जरूरतमंदों में कंबल वितरण

On: February 2, 2025 2:05 PM
---Advertisement---

रानी दीदी एवं महिला समूह के सहयोग से

जमशेदपुर: जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन हॉस्पिटल के समीप माननीय विधायक मंगल कालिंदी के निर्देशानुसार सेवा ही लक्ष्य के मानिक मल्लिक के नेतृत्व में जरुरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया। स्थानीय निवासी रानी दीदी एवं महिला समूह के सहयोग से कंबल का वितरण किया गया।


वितरण में दिनेश जायसवाल बक्कू सोनकर विक्की सोनकर संजय सिंह अंकूश साहनी अनूप प्रतिक सर्राफ मोजिब हसन निक्कू सिंह मनोज अग्रवाल आदि सेवा ही लक्ष्य के सदस्य उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now