---Advertisement---

धमाके से दहला महाराष्ट्र, नागपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, आठ की मौत, कई की तलाश जारी

On: January 24, 2025 9:06 AM
---Advertisement---

महाराष्ट्र : नागपुर से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके की खबर है। इस भीषण धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत की बात बताई जा रही है। जबकि कई लोगों की तलाश जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित फैक्ट्री में सुबह करीब 11 बजे विस्फोट हुआ।बचाव और चिकित्सा कर्मचारी घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। बताया गया है कि इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

धमाके से दहल गए लोग

यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके के लोग इससे दहल गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है। इस हादसे में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। यह विस्फोट जवाहरनगर की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फैक्ट्री में हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “आज सुबह भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट की दुर्घटना हुई है। इस हादसे में जिंदा बचे हुए लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है।”

वहीं हादसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट और छत गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई तथा कई अन्य फंस गए। मृतक श्रमिक को श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now