शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

On: March 24, 2025 2:09 AM

---Advertisement---
सिल्ली:- शहीद भगत सिंह मंच के सौजन्य से एवं सिंगपुर नर्सिंग होम तथा सदर अस्पताल रांची के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक अस्पताल सिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर समेत थाना के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। थाना प्रभारी ने रक्तदान के बाद कहा की रक्तदान महादान है साथ ही मुरी ओपी के जवानों ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान सिंगपुर नर्सिंग होम के संचालक डॉ रमनेश प्रसाद ने बताया कि रक्तदान एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है। मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान एक अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। वहीं सामुदायिक अस्पताल सिल्ली की प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर प्रियंका सिन्हा ने कहा कि समाज में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के बाद रक्तदाता के शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है। रक्तदान शिविर के आयोजन में सामुदायिक अस्पताल के डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर सुधा रानी, डॉक्टर प्रज्ञा रिचा, डॉक्टर पल्लवी,शहीद भगत सिंह मंच के दीपक सोनार, देबू सोनार, कुमार गौतम,अरुण महतो,अमर महली,जितेंद्र महतो,दिनेश बनर्जी,निखिल सोनार,शशि शंकर समेत अस्पताल के कर्मचारी संजीव कुमार महतो,छोटेलाल पटेल,शशि भूषण चौबे,मारुति नंदन चक्रवर्ती,आनंद कुमार एवं सुरेंद्रनाथ महतो का सराहनीय योगदान रहा।