रांची: राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब टोनको तालाब के पास झाड़ियों में एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान हटिया निवासी 32 वर्षीय प्रशांत कुमार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह जब कुछ लोग तालाब के पास से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों में शव देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है। उसके सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। हत्या के बाद सबूत मिटाने की नीयत से शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की गई, हालांकि केवल निचला हिस्सा ही जल पाया।
शव मिलने की खबर और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। इसके बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोग आरोपियों को गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। सूचना पर मौके पर हटिया डीएसपी समेत थानों की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सैंपल एकत्र किए।
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रांची में युवक की बेरहमी से हत्या, शव भी जलाया

