बोकारो: जिले में एक CISF जवान संजीत मंडल (42) ने पहले अपनी पत्नी विनिता मंडल (32) की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को बाथरूम में छिपा दिया। इसके कुछ देर बाद जवान ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने बताया कि वारदात से पहले जवान और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
यह दर्दनाक घटना हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित क्वार्टर में हुई। मृतक दंपती के बेटे ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान जवान ने अपनी पत्नी विनीता देवी को थप्पड़ मारा। हालांकि, बेटे के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था। मृतक के बेटे ने बताया कि वह कमरे में सो रहा था, इसी दौरान जवान ने उसके कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पापा ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी और कुछ घंटे बाद सुसाइड कर लिया। जानकारी मिलने के बाद हरला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।