---Advertisement---

रामगढ़: चटूपालू घाटी में ब्रेक फेल ट्रेलर ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक की मौत

On: February 27, 2025 4:02 AM
---Advertisement---

रामगढ़: राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चटूपालू घाटी में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह बेकाबू होकर चार वाहनों से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में चालक इरफान खान ट्रेलर के केबिन में फंस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, खलासी मो. अयूब खान (निवासी- शीतलबेड़ा, अलवर) किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। घायल खलासी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‍‌‌ इसके अलावा कार और बाइक सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now