मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना अंतर्गत रपुरा गांव निवासी स्व० उपेंद्र पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र मनीष पांडेय का शव गांव में ही स्थित देवी मंदिर के समीप स्थित झाड़ी से बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पलामू जिलांतर्गत रेहला थाना के डंडिला गांव निवासी संतोष शुक्ला उर्फ गोलू, मझिआंव थाना के रपुरा गांव निवासी ओमकार पांडेय उर्फ मोहित और बिहार के औरंगाबाद जिलांतर्गत कुटुंबा थाना के रामपुर गांव निवासी सौरभ पांडेय उर्फ छोटू शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि मनीष अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करता था। उसी रंजीश में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मृतक मनीष की बहन पर संतोष शुक्ला उर्फ गोलू अश्लील टिप्पणी करता था। उसे लेकर दोनों के बीच तनाव था। मृतक की बहन से छेड़छाड़ को लेकर ही उनके बीच झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद मृतक की बहन के आवेदन के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों पर नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर ही पानी में छुपाए गए मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया अहै।