---Advertisement---

युवा किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है बजट : आजाद अंसारी

On: March 6, 2025 2:31 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): झारखंड सरकार द्वारा पेश बजट को गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी एवं सिसई के कार्यकर्ताओं ने युवा किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित बजट बताया है। गांव के आर्थिक विकास और आधारभूत संरचना को लेकर सरकार की गंभीरता इस बजट में झलकती है। हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के इस बजट में शहर से लेकर गांव और शिक्षा एवं स्वास्थ्य से लेकर पर्यटन क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया है। राज्य के किसान समृद्ध हों और उन्नत कृषि के साथ राज्य के किसान कदमताल करें। ये सरकार की सोच और लक्ष्य है।

हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 का ये पहला 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट है। इस पहले बजट में गठबंधन वाली सरकार के द्वारा जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए पहला कदम बढ़ाया गया है। राज्य सरकार जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों का सामाजिक -आर्थिक दृष्टिकोण से विकास करना है। वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में राज्य का आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now