---Advertisement---

रांची: रेलवे की जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 100 से ज्यादा दुकान-मकान ध्वस्त

On: December 15, 2024 4:08 AM
---Advertisement---

रांची: रेलवे की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को रेलवे ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया। हटिया रेलवे स्टेशन की यह जमीन पर थी और इस जमीन पर दशकों से स्थायी दुकानें और अस्थायी मकान बनाकर लोग रह रहे थे। साथ ही हटिया स्टेशन की तरफ के मकान और दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई थी। रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों को पहले से ही नोटिस दिया गया था।

दरअसल, बिरसा चौक में नया रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है। ओवरब्रिज की लंबाई मौजूदा आरओबी से अधिक है। इसे देखते हुए रेलवे लंबे समय से अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दे रहा था। लेकिन लोगों ने निर्माण नहीं हटाए। रेलवे ने आरओबी का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। इस कारण अवैध निर्माण को तत्काल हटा दिया गया। जिसमें रेलवे की जमीन पर बनी 32 से अधिक स्थायी दुकानें और 100 से अधिक अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now