उत्तरप्रदेश:- गाजीपुर जिले में भयावह घटना घटित हुई है। बारातियों से भरी एक बस मऊ के कोपा से बारात लेकर महाहर धाम के लिए जा रही थी। जहां रास्ते में 11000 वाॅल्ट की बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यात्रियों को संभलने तक का मौका नही मिला। जिसमें 5 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। कई गंभीर रूप से झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाइवोल्टेज करंट से बस में इतनी भयानक आग लगी की स्थानीय लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।