मौत की दौड़: हजारीबाग में उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान एक और अभ्यर्थी की मौत
हजारीबाग:-पूरे राज्य में उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए दौड़ चल रही है जिसका एक सेंटर हजारीबाग जिले के पदमा पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में बनाया गया है जहां विगत 8 दिनों के अंदर दूसरे अभ्यर्थी की मौत हो गई है । दौड़ के दौरान कुछ दिन पूर्व मांडू के महेश कुमार की मौत दौड़ के दौरान हो गई थी जिसमें परिजनों ने इलाज में अनियमितता का आरोप लगाया था वही आज गिरिडीह के सूरज वर्मा की मौत दौड़ के दौरान हो गई है । अगर हम इसे मौत की दौड़ कहे तो गलत नहीं होगा क्योंकि लगातार पूरे राज्य भर से खबरें आ रही है कि उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत हो रही है ।
जब इसकी सूचना भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को लगी तो वह भी हजारीबाग के सदर अस्पताल पहुंचे एवं सिस्टम तथा सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि चुनाव के समय नजदीक आने पर सरकार जगी है और भेड़ बकरी की तरह लोगों को इस बहाली के लिए दौड़ाया जा रहा है जहां ना तो व्यवस्था है और ना ही चिकित्सा के सही उपाय किए गए है ।
- Advertisement -