पलामू – महिला डॉक्टर के बलात्कार व हत्या के विरोध में खुला मंच निकालेगा कैंडल मार्च
पलामू:-कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई बेरहमी से हत्या के विरोध में खुला मंच(व्हाट्सएप ग्रुप) रविवार को संध्या में कैंडल्स मार्च निकालेगी।इस संदर्भ मंच के सदस्यों की अकास्मिक बैठक मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि की अध्यक्षता में शनिवार को की गई। बैठक में कहा गया कि समाज का संभ्रांत वर्ग ही जब सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी।
डाक्टर वर्ग अपनी परवाह नहीं करते हुए दिन रात सेवा करते हैं ऐसे में एक महिला चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना घटित होने से पुरा देश विचलित है। बैठक में निर्णय लिया गया की कैंडल मार्च एम एम सी एच(पूर्व सदर अस्पताल)से डा राजेन्द्र प्रसाद चौक छहमुहान तक निकाली जाएगी। बैठक में कहा गया कि इस दौरान सभी लोगों से सफेद शर्ट पहनने का अनुरोध किया गया है। बैठक में कहा गया हाथों में तख्तियां और कैंडल के साथ मार्च निकाला जाएगा।
- Advertisement -