---Advertisement---

रामगढ़: CCL में कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, डिस्पैच अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार

On: July 15, 2025 2:17 PM
---Advertisement---

गिद्दी (रामगढ़): जिले के अरगड्डा क्षेत्र अंतर्गत CCL की गिद्दी ‘ए’ कोलियरी में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. कोयला डिस्पैच और बिक्री में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने गहन जांच के बाद एक डिस्पैच सह सुरक्षा अधिकारी, एक कांटा बाबू, एक क्लर्क समेत एक डीओ होल्डर लिपटर को करीब चार माह चले जांच पड़ताल व पूछताछ के बाद अपने शिकंजे में लिया है.

जानकारी के अनुसार कोलयरी गिद्दी ‘ए’ लोकल सेल भ्रष्टाचार में सीसीएल के डिस्पैच ऑफिसर सह सुरक्षा अधिकारी अयोध्या करमाली, कांटा बाबू प्रकाश महली, लिपिक रुपेश कुमार उर्फ मुकेश, डीओ होल्डर लिपटर विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते 6 मार्च 2025 के छापामारी के बाद सीबीआई ने गिद्दी ए कोलयरी के सुरक्षा अधिकारी सेहित दो कर्मचारी व एक डीओ होल्डर लिपटर के नाम एफआईआर में दर्ज किया था. इसके बाद मोबाइल, लैपटॉप, कागजातों के जांच पड़ताल लेनदेन की पुष्टि होने व करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन का पता चला था. जो अवैध रूप से लेनदेन किए गए थे. इसकी जांच सत्यापन के लिए सीबीआई ने चारों व्यक्तियों को कई बार सीबीआई रांची कार्यालय में भी बुलाया था.

इधर सीबीआई के कार्रवाई के बाद से ही अरगड्डा क्षेत्र के सीसीएल अधिकारियों व सेल से जुड़े लोगों में हड़कंप व्याप्त है. सूत्र बताते हैं कि भ्रष्टाचार में फंसे अधिकारी समेत दो कर्मियों को निलंबित करने की करवाई हो रही है. इसकी चर्चा पूरे अरगड्डा क्षेत्र सहित पूरे जिले में जोर-जोर से हो रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now