---Advertisement---

रामगढ़: कोल डिपो में हथियार से लैस उग्रवादियों ने जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले, फायरिंग में सीसीएल कर्मी घायल

On: March 21, 2025 5:12 AM
---Advertisement---

रामगढ़: जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने तांडव मचाया। हथियार से लैस पहुंचे उग्रवादियों ने पहले पांच राउंड फायरिंग की और इस बीच कोल डिपो में लगे एक जेसीबी मशीन को पूरी तरह से आग के हवाले कर दिया। वहीं दो जेसीबी मशीन सहित तीन हाइवा का सीसा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

उग्रवादियों द्वारा की गई फायरिंग में एक सीसीएल कर्मी के पैर में गोली लग गई है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी रामकुमार राम ने कहा घटनास्थल पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंचते ही उग्रवादी घटनास्थल भाग निकले। इसके बाद आग को बुझाने का काम किया गया, लेकिन तब तक जेसीबी मशीन धूं-धूंकर जलती रही।

मामले में उरीमारी थाना प्रभारी ने त्वरित संज्ञान लेते शक की निशानदेही पर रांची जिला हिंदेगीर छापर से कुल दस लोगों को हिरासत में लिया है, जिसे पूछताछ जारी है। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो केंद्रीय सचिव सह विस्थापितों के नेता घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now