---Advertisement---

सौहार्द्र के साथ मनायें पर्व, विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन मुस्तैद : एसडीएम

On: June 6, 2025 1:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बकरीद पर्व के मद्देनजर गुरुवार शाम को सदर एसडीएम संजय कुमार और एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, थाना प्रभारी सह निरीक्षक बृज कुमार, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी संतोष कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की सहभागिता रही।


गढ़वा थाना परिसर से इस फ्लैग मार्च को शुरू किया गया, रंका मोड, मैन रोड, मझिआंव मोड, उंचरी मस्जिद, रेलवे क्रॉसिंग, बस स्टैंड आदि इलाकों से होते हुए वापस थाना परिसर में फ्लैग मार्च का समापन किया गया।


मौके पर एसडीएम संजय कुमार ने गढ़वा वासियों से अपील की कि सभी लोग सद्भाव के साथ बकरीद का पर्व मनाएंगे। शहर की शांति और विधि व्यवस्था को भंग करने की मंशा रखने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। पुलिस नियंत्रण कक्ष भी विधिवत संचालित है, किसी भी अवांछित और अपरिहार्य स्थिति में कोई भी नागरिक 112 या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना दे सकता है।


एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि लोग पूरी शांति और प्रेम भाव से पर्व मनाएं, पुलिस प्रशासन सदैव कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरों को शेयर करने से बचें।

एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को भी पर्व के दिन अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। बकरीद पर विशेष रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को भी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now