IPL 2025: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तंबाकू और शराब के सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रत्यक्ष और परोक्ष विज्ञापन दोनों शामिल है। यह प्रतिबंध 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 सीजन के दौरान लागू रहेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (DGHS) अतुल गोयल ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को एक पत्र लिखकर निर्देश दिया कि क्रिकेट खिलाड़ियों को, जो देश के युवाओं के रोल मॉडल हैं, तंबाकू और शराब के किसी भी प्रकार के विज्ञापन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। गोयल ने पत्र में लिखा, “आईपीएल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तंबाकू और शराब के सभी प्रकार के विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक हो, जिसमें सुरोगेट विज्ञापन भी शामिल हैं। यह प्रतिबंध न केवल स्टेडियम परिसरों में बल्कि आईपीएल मैचों और संबंधित आयोजनों के दौरान भी लागू रहना चाहिए। इसके अलावा, राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान भी इन उत्पादों के विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए।”
गोयल ने कहा, “भारत दुनिया में तंबाकू से संबंधित मौतों में दूसरे स्थान पर है। हर साल लगभग 14 लाख लोग तंबाकू के कारण अपनी जान गंवाते हैं। वहीं, शराब भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले साइकोएक्टिव पदार्थों में से एक है, जो कई बीमारियों और सामाजिक समस्याओं का कारण बनता है।”