---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

On: March 2, 2025 5:15 PM
---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है. उसने कीवियों को 44 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. 250 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 205 रनों पर सिमट गया. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई. केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था. दूसरी ओर, कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पहली हार मिली. उसने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहा. उसके 3 मैचों में 6 अंक रहे. न्यूजीलैंड 3 मैचों में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहा. बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे क्रम पर है. दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

भारत अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वह मुकाबला भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अब लाहौर जाएगी. वहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 5 मार्च को खेला जाएगा.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now